एक्सप्लोरर
Advertisement
ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद शमी का कमाल, टॉप 10 में बनाई जगह
पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में सात विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क चार पायदान ऊपर चढ़कर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं. शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 13 और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नौ विकेट हासिल किए थे.
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का टॉप स्थान बरकरार है, जबकि वेस्टइंडीज दौरे के बाद से टीम के लिए नहीं खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें पायदान पर कायम हैं. भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नौवें नंबर पर बने हुए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में सात विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क चार पायदान ऊपर चढ़कर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 13 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 49वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह की नामौजूदगी में मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव चर्चा में थे. कारण था तीनों गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी. मोहम्मद शमी ने 48 टेस्ट में 175 विकेट लिए हैं उन्होंने साल 2013 में अपना डेब्यू किया था.
वहीं अगर बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ को नंबर एक रैंकिंग से हटा दिया है. आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 928 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं वहीं स्टीव स्मिथ 5 प्वाइंट्स पीछे हैं और 923 प्वाइंट पर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के एतिहासिक मैदान पर विराट ने 136 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान वो स्टीव स्मिथ के काफी करीब आ गए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement