Mohammed Shami Test Sixes: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 37 रन की तेज तर्रार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने तीन छक्के जड़े. अपनी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मोहम्मद शमी ने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ दिया. इस मामले में वह टेस्ट क्रिकेट में कई भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों से आगे हैं.


टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ के नाम महज 21 छक्के हैं. लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकट में महज 722 रन बनाए हैं और 23 छक्के जड़ डाले हैं. वह चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों से पहले ही आगे निकल चुके थे.


वीवीएस लक्ष्मण ने जड़े हैं महज 5 छक्के
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए लेकिन इस दौरान उन्होंने केवल 15 छक्के जड़े. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपने टेस्ट करियर में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए लेकिन वह केवल 19 छक्के जड़ सके. वीवीएस लक्ष्मण तो इस मामले में काफी पीछे हैं. 8 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर में केवल 5 छक्के जड़े.


भारत के लिए टेस्ट में इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वीरेन्द्र सहवाग के नाम दर्ज है. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 91 छक्के जड़े हैं. यहां दूसरे नंबर पर एमएस धोनी काबिज़ हैं. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 78 छक्के जमाए. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. मास्टर ब्लास्टर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 69 छक्के जड़े.


यह भी पढ़ें...


Nagpur Pitch: रिकी पोंटिंग ने नागपुर टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया पिच तैयार करने की किसकी होती है जिम्मेदारी