नई दिल्ली: हाल के दिनों में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोट के कारण टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बाद अब टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नी इंज्री के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आगामी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर रह सकते हैं. 



 



इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चोटिल हुए शमी को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग एक महिनें से अधिक का वक्त लग सकता है. ऐसे में शमी की कमी को पूरा करने के लिए टीम में इशांत शर्मा और आशिष नेहरा के नामों पर विचार किया जा सकता है.



 



37 साल के नेहरा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में नेहरा ने कहा कि वह टीम इंडिया के लिए टी-20 मैच खेलना चाहते हैं. घुटने में चोट के बाद हुई सर्जरी से नेहरा उबर कर मैदान में वापसी को तैयार हैं. नेहरा आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मार्च 2016 को टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मैदान पर उतरे थे.   



 



इसके अलावा बल्लेबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज में टीम से बाहर हुए अजिंक्य रहाणे वनडे सीरीज तक चोट से उबर जाएंगे. इसके अलावा चोटिल रोहित शर्मा की जगह इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट मैच में तीहरा शतक जमाने वाले करूण नायर और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में शामिल किया सकता है.