Mohammed Shami Returns Ranji Trophy: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. शमी पिछले साल हुए 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं. मगर अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शमी मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में बंगाल टीम के लिए कम से कम दो मैच खेल सकते हैं. शमी इन दोनों मैचों के जरिए आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों को दुरुस्त कर सकते हैं.


द इंडियन एक्स्प्रेस के हवाले से बंगाल टीम के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने बताया, "शमी केरल के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे." बता दें कि बंगाल और कर्नाटक का मैच 6 नवंबर से बेंगलुरु में खेला जाना है. वहीं बंगाल बनाम मध्य प्रदेश मुकाबला 13 नवंबर से शुरू होगा.


ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी आया अपडेट


बंगाल टीम के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने आगे कहा, "शमी भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्लेयर हैं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनका योगदान अहम रहेगा. शमी ने खुद कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में दो मैच खेलना चाहते हैं. रणजी मैचों में अच्छा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पूर्व उनका मनोबल बढ़ाएगा और यह हमारे लिए भी अच्छी बात होगी. हमारे चार खिलाड़ी इंडिया और इंडिया ए के लिए खेलेंगे."


फरवरी में करवाई थी सर्जरी


मोहम्मद शमी को 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट आई थी, जिसके चलते उन्होंने फरवरी 2024 में लंदन जाकर सर्जरी कराई थी. नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनकी रिकवरी प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन घुटने में सूजन के कारण उनकी वापसी में विलंब हो गया था. दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा भी कह चुके हैं कि वो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इन-फॉर्म शमी चाहते हैं. ऐसे में दो रणजी मैच खेलने का उन्हें बहुत फायदा मिलेगा.


यह भी पढ़ें:


Praveen Kumar: चेयरमैन बनने के बाद प्रवीण कुमार का पहला बयान आया सामने, उत्तर प्रदेश में क्रिकेट का होगा कायापलट