Best International Cricketer Award: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चार पुरुष खिलाड़ियों को 'बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर' का खिताब दिया. बीसीसीआई का आवॉर्ड समारोह चार साल बाद हो रहा है. इससे पहले बीसीसीआई ने अवॉर्ड फंक्शन 2019 में ओयाजित करवाया था. वहीं इस बार के अवॉर्ड्स हैदराबाद में आयोजित हो रहे हैं. इस बारे के अवॉर्ड में 2019-20 से लेकर 2022-23 तक, कुल चार खिलाड़ियों को खिताब से नवाज़ा गया. चार खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी, रवीचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल शामिल रहे.
चारों खिलाड़ियों को 'पॉली उमरीगर अवॉर्ड' के तहत 'बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर' का खिताब दिया गया. पेसर मोहम्मद शमी को 'पॉली उमरीगर अवॉर्ड' 2019-20 के तहत 'बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर' का खिताब मिला.
इसके अलावा 'पॉली उमरीगर अवॉर्ड' 2020-21 के लिए स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन को 'बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर' चुना गया.
आगे बढ़ते हुए 'पॉली उमरीगर अवॉर्ड' 2021-22 के लिए पेसर जसप्रीत बुमराह को 'बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर' चुना गया.
'पॉली उमरीगर अवॉर्ड' 2022-23 के लिए बैटर शुभमन गिल को 'बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर' का खिताब दिया गया.
इसके अलावा भी दिए गए कई अवॉर्ड्स
'बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर' के अलावा भी बीसीसीआई ने कई तरह के अवॉर्ड्स का वितरण किया. इसमें सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2019-20 पूर्व दिग्गज बैटर फारूख इंजीनियर को दिया गया. इसके अलावा सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से पूर्व बैटर और हेड कोच रवि शास्त्री को भी नवाज़ा गया.
इनको मिला 'बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू' का खिताब
'बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू' 2019-20 का खिताब मयंक अग्रवाल को दिया गया. इसके अलावा अक्षर पटेल को 2020-21 के लिए 'बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू' का अवॉर्ड मिला. आगे बढ़ते हुए श्रेयस अय्यर को 2021-22 के लिए 'बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू' अवॉर्ड दिया गया. फिर बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को 2022-23 के लिए 'बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू' के खिताब से नवाज़ा गया.
ये भी पढ़ें...