Mohammed Shami, Champions Trophy 2025: क्या चैंपियस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे? मोहम्मद शमी कब तक भारतीय टीम में वापसी करेंगे? दरअसल इस तरह के सवाल फैंस के जेहन में लगातार चल रहे हैं. वहीं, इस बीच विजय हजारे ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का जलवा देखने को मिला है. हरियाणा के खिलाफ क्वॉटर फाइनल में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी की दावेदारी बेहद मजबूत नजर आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी का भारतीय स्क्वॉड में चयन संभव है.
वनडे वर्ल्ड कप में दिखा था मोहम्मद शमी का रौद्र रूप!
पिछले लंबे वक्त से मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारत के लिए आखिरी बार मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे. इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी गजब की फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 24 विकेट लिए थे. साथ ही वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे थे. लेकिन इसके बाद मोहम्मद शमी को सर्जरी से गुजरना पड़ा. लिहाजा, यह तेज गेंदबाज मैदान से दूर है. हालांकि, अब जिस तरह की लय विजय हजारे ट्रॉफी में दिखी है उसके बाद से वापसी के कयास लगने लगे हैं.
ऐसा रहा है मोहम्मद शमी का करियर
मोहम्मद शमी के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 64 टेस्ट मैचों के अलावा 101 वनडे और 23 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में मोहम्मद शमी के नाम 27.71 की एवरेज से 229 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में 23.68 की एवरेज और 5.56 की इकॉनमी से 195 बल्लेबाजों को आउट किया. साथ ही भारत के लिए टी20 मैचों में 8.94 की इकॉनमी और 29.62 की एवरेज से 24 विकेट लिए हैं. बहरहाल यह तेज गेंदबाज लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. अब यह देखना मजेदार होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा होते हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें-