Mohammed Shami On Sanjay Manjrekar: मोहम्मद शमी इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था. इंजरी के कारण शमी 2024 का आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे. शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. अब वह 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मैदान पर होंगे. लेकिन उससे पहले शमी टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर पर बुरी तरह भड़क गए. तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है.
दरअसल संजय मांजरेकर ने एक बयान देते हुए कहा था कि शमी को ऑक्शन में मनाचाही कीमत नहीं मिलेगी. शमी की इंजरी को ध्यान में रखते हुए संजय मांजरेकर ने यह बात कही थी. इस पर शमी ने कहा कि फ्यूचर जानने के लिए लोग संजय सर से मिलें.
शमी ने इंस्टाग्राम के जरिए एक स्टोरी शेयर की. स्टोरी में मांजरेकर की भविष्यवाणी लिखी हुई थी, जो उन्होंने भारतीय पेसर के बारे में की थी. फिर इसके नीचे शमी ने लिखा, "बाबा की जय हो. थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी. किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले."
गुजरात टाइटंस ने किया रिलीज
बता दें कि गुजरात ने शमी को 2022 के मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था. 2022 में शमी ने 16 मैचों में 20 विकेट लिए थे. फिर अगले सीजन यानी आईपीएल 2023 में शमी 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे, जिसके बाद वह सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. लेकिन फिर उसके अगले साल 2024 का सीजन शमी इंजरी के चलते नहीं खेल पाए, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिली कर दिया.
मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने अब तक अपने करियर में 110 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 110 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 26.86 की औसत से 127 विकेट चटका लिए हैं.
ये भी पढ़ें...