नई दिल्ली/धर्मशाला: विराट कोहली की पूरी तरह से फिट ना होने की खबर के बीच अब सामने आया है कि धर्मशाला में टीम इंडिया के साथ जुड़े मोहम्मद शमी भी आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. रोमांचक हो चली भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ का अंतिम टेस्ट निर्णायक हो चला है. रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी हैं और आखिरी टेस्ट में दोनों की कोशिश मुकाबला अपने नाम कर सीरीज़ का कब्ज़ाने का होगी. 



लेकिन पहले विराट कोहली की खबर के बाद एक सूत्र ने बताया है कि ‘‘शमी रांची में है चूंकि फरहार्ट उनकी फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं. वह आखिरी टेस्ट के लिये टीम में नहीं होंगे.’’ खबरों के मुताबिक अभी मोहम्मद शमी अपनी चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं और उनका इस अहम मुकाबला में खेल पाना बेहद मुश्किल है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इस पर भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन अगर शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हुए तो फिर भुवनेश्वर कुमार टीम का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि टीम इंडिया इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों पर दांव आज़माना चाहेगी.



सीरीज़ का तीसरा टेस्ट भारत की पकड़ में होने के बावजूद टीम इंडिया के हाथ से निकल गया और मैच के बाद सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज़ों ने माना कि यहां टीम इंडिया को एक गेंदबाज़ की कमी खली. जिसके बाद मोहम्मद शमी के टीम के साथ जुड़ना एक अच्छा संकेत था लेकिन अब उनके पूरी तरह से फिट नहीं होना टीम इंडिया के लिए चिंता बड़ा सकता है.



तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मुफीद धर्मशाला की पिच पर मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए गेंदबाज़ी करते दिख सकते थे लेकिन अब ऐसी उम्मीद कम ही है. इससे पहले शमी धर्मशाला पहुंच गए थे और वो टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं. शमी ने धर्मशाला की खूबसूरत वादियों की एक तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसकी जानकारी थी.. पिछले टेस्ट के बाद विराट ने भी ये संकेत दिए थे कि टीम इंडिया अगले मैच में 5 गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है और शमी को उन्होंने ही विजय हज़ारे में मुकाबला खेलने के लिए कहा था.



शमी ने विजय हज़ारे के फाइनल मुकाबले में 4 विकेट चटकाकर अपनी फिटनेस साबित की थी लेकिन अब प्रेक्टिस के दौरान वो उतने सहज नज़र नहीं आए.  



मोहम्मद शमी नवंबर महीने से कोहनी की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं.