Ashish Nehra ने Mohammad Shami को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- इस बड़े टूर्नामेंट में उन्हें नहीं मिलेगा मौका
Gujarat Titans: आईपीएल 2022 के बाद से मोहम्मद शमी आराम कर रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड में टेस्ट के बाद वनडे में भी शमी को मौका दिया जा सकता है. शमी अभी इंग्लैंड दौरे पर हैं.
![Ashish Nehra ने Mohammad Shami को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- इस बड़े टूर्नामेंट में उन्हें नहीं मिलेगा मौका Mohammed Shami will not get place in T20 World Cup 2022 predicts Ashish Nehra Ashish Nehra ने Mohammad Shami को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- इस बड़े टूर्नामेंट में उन्हें नहीं मिलेगा मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/9a81d72d32f873d7aec3dd9d0399339d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी, हालांकि फिर भी उन्हें टी20 इंटरनेशनल में मौका नहीं मिल रहा है. इस पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने (Ashish Nehra) अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि शमी टी20 विश्वकप के लिए प्लान का हिस्सा नहीं हैं. शमी आईपीएल के 15वें सीजन में आशीष नेहरा की कोचिंग वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.
अगले विश्वकप का हिस्सा होंगे
क्रिकबज से बातचीत में आशीष नेहरा ने कहा कि ऐसा लगता है कि मोहम्मद शमी टी20 विश्वकप के लिए मौजूदा प्लान में शामिल नहीं हैं. हम सभी को शमी की क्षमताओं के बारे में पता है. भले ही वह 2022 का टी20 विश्वकप न खेलें लेकिन 2023 में घर पर होने वाले टी20 विश्वकप के लिए वह भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
2021 में खेला था आखिरी टी20
उन्होंने कहा (Ashish Nehra) कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपने बेस्ट प्लेयर्स के साथ खेलना चाहेगा. शमी (Mohammed Shami) भी उनमें से एक हैं. भारत को इस साल ज्यादा वनडे मैच नहीं खेलने हैं, आईपीएल के बाद से शमी आराम कर रहे हैं. ऐसे में टेस्ट के बाद वनडे में भी शमी को मौका दिया जा सकता है. बता दें कि शमी अभी इंग्लैंड दौरे पर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल 2021 के टी20 विश्वकप में नामीबिया के खिलाफ खेला था.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)