Mohammed Shami Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों ब्रेक पर हैं. शमी वनडे विश्व कप 2023 से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. वे चोटिल हो गए थे और इसके बाद सर्जरी करवाई थी. लेकिन अब शमी फिट हो चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं. शमी टीम इंडिया में शामिल होने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट का रास्ता अपनाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक वे जल्द ही घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू होगा. शमी की तरह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टीम इंडिया में होने के बावजूद खुद पर काम करने के लिए घरेलू मैचों में खेला करते थे. 


शमी ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक शमी ने कहा, ''यह कहना मुश्किल है कि मैं कब टीम इंडिया में वापसी करूंगा. मैं इसको लेकर बहुत मेहनत कर रहा हूं. लेकिन उम्मीद है कि आप मुझे टीम इंडिया से पहले बंगाल के लिए खेलते हुए देखेंगे. मैं बंगाल के लिए दो-तीन मैच खेलने के लिए आऊंगा. मैं इसके लिए पूरी तैयारी के साथ आऊंगा.''


शमी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के हीरो रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में एक विकेट लिया था. वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके थे. शमी ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में महज 18 रन देकर 5 विकेट झटके थे.


शमी ने फरवरी 2024 में एंकल की सर्जरी करवाई है. वे चोटिल थे. इसके बाद उन्होंने बैंगलोर स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहकर कमबैक की तैयारी की. शमी अब पूरी तरह से फिट हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों को यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें घरेलू मैचों में खेलना होगा. इसको लेकर पहले कई खिलाड़ियों की आलोचना हो चुके है. कुछ खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए घरेलू मैचों में नहीं खेलते थे.


यह भी पढ़ें : 2007 टी20 वर्ल्ड कप के हीरो जोगिंदर शर्मा ने एमएस धोनी से की मुलाकात, 12 साल बाद हुआ 'रीयूनियन', तस्वीर वायरल