Mohammed Shami, Tractor Video: भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. शमी दोनों ही टेस्ट मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे. दो मैचों में वह अब तक 7 विकेट चटका चुके हैं. वहीं सीरीज़ का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले थोड़ा लंबा ब्रेक होने के चलते अधिक्तर भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए हैं. इसमें मोहम्मद शमी भी शामिल रहे. घर लौटते ही शमी खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई दिए. 


फैंस को याद आए महेंद्र सिंह धोनी

शमी ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर की, जिसमें वो ट्रेक्टर चालकर अपने खेत में काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शमी के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं हज़ारो लोग कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे चुके हैं. इस पर एक फैंस ने मज़ाकिया अंदाज़ में कमेंट करते हुए लिखा, “बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अगले मैच के लिए पिच बनाते हुए.” मोहम्मद शमी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर दिन काम.”


शमी की इस वीडियो को देख फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का याद आ गई. धोनी ने भी बीते कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो भी अपने ट्रेक्टर से खेत में काम करते हुए दिखाई दे रहे थे.  






भारत ने लगातार चौथी बार अपने पास रखी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच अपने नाम कर लिए हैं. इस मैचों में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने कब्ज़े में रखा. यह लगातार चौथी बार है, जब टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाए रखा.


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: इंदौर में क्या रहेगा ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन? तीसरे टेस्ट से पहले कंगारुओं के सामने ये बड़ी चुनौतियां