World Cup 2023: मोहम्मद शमी का ऐतिहासिक कारनामा, भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
Mohammed Shami: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले के ज़रिए पेसर मोहम्मद शमी भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए.
Mohammed Shami Record: मोहम्मद शमी भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ और ज़हीर खान को पीछे छोड़ ये एतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया. शमी ने टूर्नामेंट की 14वीं पारी में 45 विकेट झटके. वहीं दिग्गज जवागल श्रीनाथ और ज़हीर खान ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए 44-44 विकेट लिए चटकाए थे.
मॉर्डन लीजेंड मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नायाब कारनामें को अंजाम दिया. शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में महज़ 18 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका 1 ओवर मेडन भी रहा.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला खेल रहे शमी बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने 3 मैचो में 14 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में शमी ने 5 विकेट झटके थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय पेसर ने 4 इंग्लिश बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. वहीं अब, श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने फिर पंजा खोल दिया.
यह ओवरऑल वर्ल्ड कप में शमी का तीसरा पंजा यानी फाइव विकेट हॉल रहा, जिसके साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली. वहीं शमी के लिए ये वनडे करियर का चौथा फाइव विकेट हॉल रहा, जिसके साथ वो वनडे में भारत के लिए सबसे ज़्यादा 4 बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पेसर जवागल श्रीनाथ को पछाड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर में वनडे में 3-3 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए थे.
बता दें कि मोहम्मद शमी अब तक अपने करियर में 97 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 24.08 की औसत से 185 विकेट चटका लिए हैं. इसमें 4 विकेट फाइव विकेट हॉल के साथ 10 फोर विकेट हॉल शामिल रहे हैं.
ये भी पढे़ं...