मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी का फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है, क्योंकि कलाई के फ्रेक्चर के बाद उन्हें छह हफ्ते के आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत है. शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गेंदबाजी वाले हाथ में फ्रेक्चर हुआ था.
दरअसल, भारतीय पारी की दौरान जब शमी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद उनकी कोहनी में लगी थी. इसके बाद शमी रिटायर हर्ट हो गए थे. इस पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन ही बना सकी थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ये टेस्ट आठ विकेट से जीत लिया था.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "मोहम्मद शमी का इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेल पाना संभव नहीं है. रिहैबिलिटेशन में छह हफ्ते लगेंगे. प्लास्टर हटने के बाद वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब में हिस्सा लेंगे."
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट से बाहर हुए शमी मंगलवार को भारत रवाना हो गए. बता दें कि भारतीय टीम पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी.
भारत के लंबे दौरे पर आ रही है इंग्लैंड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम फरवरी में चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है. इस सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी को पहले टेस्ट के साथ होगी.
इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरूआत टेस्ट सीरीज से होगी. पहला टेस्ट पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम पहले मैच के अलावा दूसरे टेस्ट मैच की भी मेजबानी करेगा. दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में और चौथा टेस्ट भी दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम- मोटेरा स्टेडियम में चार से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा.
टी-20 सीरीज की शुरूआत 12 मार्च से होगी. 14, 16, 18 और 20 मार्च को बाकी के टी-20 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मैच मोटेरा में ही होंगे, जिससे एक बात तय है कि यह नया भव्य स्टेडियम दोनों टीमों के लिए सबसे लंबे समय तक बायो बबल का काम करेगा.
इसी तरह वनडे सीरीज के लिए पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम बायो बबल बनेगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच 23, 26 और 28 मार्च को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है-
चार टेस्ट
पहला टेस्ट : 5-9 फरवरी, चेन्नई
दूसरा टेस्ट : 13-17 फरवरी, चेन्नई
तीसरा टेस्ट : 24-28 फरवरी, अहमदाबाद (डे-नाइट टेस्ट)
चौथा टेस्ट : 4-8 मार्च, अहमदाबाद
पांच टी-20 मैच
पहला टी-20 : 12 मार्च को अहमदाबाद में
दूसरा टी-20 : 14 मार्च को अहमदाबाद में
तीसरा टी-20 : 16 मार्च को अहमदाबाद में
चौथा टी-20 : 18 मार्च को अहमदाबाद में
पांचवां टी-20 : 20 मार्च को अहमदाबाद में
तीन वनडे मैच
पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में
दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में
तीसरा वनडे : 28 मार्च को पुणे में