Siraj IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में छा गए DSP सिराज, टूटा कई दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड
IND vs AUS 2nd Test: डीएसपी मोहम्मद सिराज ने एडिलेड में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. उन्होंने इस मुकाबले के दौरान एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया.
IND vs AUS 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में चल रहा टेस्ट काफी दिलचस्प हो चुका है. टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर है. लेकिन ऋषभ पंत खूंटा गाड़ चुके हैं. वे दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का दूसरे दिन जलवा देखने को मिला. डीएसपी बन चुके सिराज चर्चा में रहे. उनका ट्रेविस हेड के साथ पंगा भी हो गया. सिराज ने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
दरअसल सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 4 विकेट झटके. उन्होंने 24.3 ओवरों में 5 मेडन निकाले और 98 रन दिए. सिराज ने इस दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 22 टेस्ट विकेट पूरे किए. वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ चुके हैं.
सिराज ने जडेजा-आरपी सिंह को छोड़ा पीछे -
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट कपिल देव ने लिए हैं. उन्होंने 11 मैचों में 51 विकेट झटके हैं. अनिल कुंबले 49 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह 44 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. सिराज इस लिस्ट में फिलहाल 14वें नंबर पर हैं. उन्होंने 5 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. रवि शास्त्री ने 19 विकेट झटके हैं. रवींद्र जडेजा ने 14 विकेट लिए हैं. जबकि आरपी सिंह ने 13 विकेट चटकाए हैं.
दूसरे दिन क्यों चर्चा में रहे सिराज -
सिराज ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन काफी चर्चा में रहे. उन्होंने भारत को सबसे अहम विकेट दिलाया. सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट किया. हेड ने 140 रनों की दमदार पारी खेली. सिराज ने उन्हें आउट करने के बाद आंखें दिखाई. इस पर हेड भी झल्लाए हुए दिखे. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहा.
Actual disgrace is Travis Head. Siraj just gave it back.
— Ravikumar Vyas (@ravivyas88) December 7, 2024
Dean I hope u have eyes at home to watch it or is your ego too much swollen to be a barrier. pic.twitter.com/FLEY8CyMjH
Bumrah and Siraj, twin fighter jets causing destruction! 🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 7, 2024
Their dual 4️⃣-fer performance sets the stage for a fiery fightback. Time to take control! 💪#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #AUSvIND pic.twitter.com/HSAT878jJw
Peak BGT behaviour 🔥 pic.twitter.com/phAQCaU8yd
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 7, 2024
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant IPL 2025: ऋषभ पंत को लेकर यहां फंसा था पेंच, दिल्ली चाह कर भी नहीं कर पायी रिटेन, हुआ हैरान करने वाला खुलासा