Mohammed Siraj & Ishan Kishan Viral Haircut: भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे. इसके अलावा ईशान किशन को आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह मिली है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज और ईशान किशन की फोटोज़ तेजी से वायरल हो रही हैं.
मोहम्मद सिराज और ईशान किशन का 'न्यू लुक' हुआ वायरल
इंदौर टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नया हेयरस्टाइल काफी वायरल हो रहा है. दोनों भारतीय खिलाड़ियों के हेयरस्टाइल को मशहूर हेयर स्टायलिश राशिद सलमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दरअसल, राशिद सलमान मोहम्मद सिराज और ईशान किशन के अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के भी हेयर स्टाइल डिजाइन करते रहे हैं. बहरहाल, नए हेयरस्टाइल में मोहम्मद सिराज और ईशान किशन बेहद कूल नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस को भी दोनों खिलाड़ियों का नया लुक काफी पसंद आ रहा है.
इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें-