Mohammed Siraj: रांची में रविवार को हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) वनडे मुकाबले में एक बेहद दिलचस्प नजारा देखने को मिला. इस नजारे में तीन घटनाएं एक साथ देखने को मिली. यहां प्रोटियाज बल्लेबाज डेविड मिलर की लापरवाही, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की चालाकी और फिर सिराज व अंपायर की बहस एक साथ नजर आी. इस वाकिये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.


रांची वनडे में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान 48वें ओवर में यह नजारा देखने को मिला. सिराज के इस ओवर की दूसरी गेंद पर केशव महाराज शॉट लगाने से चूके और गेंद सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में चले गई. यहां से संजू ने सिराज की ओर गेंद फेंकी. सिराज के पास जब गेंद आई तो दूसरे छोर पर डेविड मिलर क्रीज से काफी बाहर थे. उन्हें इस बात की भनक भी नहीं थी कि वह रन आउट हो सकते हैं. ऐसे में सिराज ने चालाकी दिखाई और आराम से स्टम्प की ओर धीरे-धीरे बढ़ने लगे. इसके बाद सिराज ने स्टम्प पर तेज थ्रो किया लेकिन गेंद स्टम्प को नहीं छू सकी और बाउंड्री पर चली गई.


यहां सिराज ने चालाकी तो दिखाई लेकिन फिर भी वह मिलर की लापरवाही का फायदा नहीं उठा सके और रन आउट चूक गए. इसके बाद अंपायर ने भी प्रोटियाज टीम को बाई के रूप में चार रन अतिरिक्त दे दिए. सिराज इस पर भड़क गए. वह अंपायर से बहस करने लगे.






टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में हुए वनडे मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. प्रोटियाज टीम ने रीजा हेंडरिक्स (74) और एडन मारक्रम (79) की अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दो विकेट जल्द गंवाने के बाद इशान किशन (93) और श्रेयस अय्यर (113) की लाजवाब पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. फिलहाल तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 1-1 से बराबर पर आ गई है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला निर्णायक रहने वाला है.


यह भी पढ़ें...


Pakistan Cricket: 'बालों में कंडीशनर लगाने से कुछ नहीं होगा..' पाक खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर बिफरे शाहिद अफरीदी


IND vs SA ODI Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड में प्रोटियाज का पलड़ा भारी, जानें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों के 10 खास आंकड़े