IPL Auction 2025, Mohammed Siraj Price: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हैरानी की बात यह रही कि उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने RTM का इस्तेमाल नहीं किया. आरसीबी ने सिराज को रिलीज कर दिया था. पर ऐसा माना जा रहा था कि आरसीबी सिराज को आरटीएम के तहत ले लेगी.
सिराज पिछले सीजन तक आरसीबी की टीम का हिस्सा थे. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. अब सिराज एक नई टीम में दिखेंगे. सिराज को गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. गुजरात ने सिराज को 12.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. सिराज को मिचेल स्टार्क से बड़ी रकम मिली है.
मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदा
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ में खरीदा. पिछले साल सबसे महंगे रहे मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा. अब सिराज भी 10 करोड़ से ऊपर में बिके हैं. इन सभी स्टार तेज गेंदबाजों को 15 करोड़ से कम की रकम में खरीदा गया है. सिराज अभी तक के सबसे महंगे तेज गेंदबाज हैं. उन्हें शमी, स्टार्क और रबाडा से ज्यादा रकम मिली है.
पंजाब किंग्स ने मचाया है धमाल
पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ी खरीदे हैं. इनके नाम अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल हैं. इन 3 खिलाड़ियों पर पंजाब ने 62.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. पंजाब के पर्स में अब भी 47.75 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. नीलामी से पूर्व PBKS शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को पहले ही रिटेन कर चुकी है. पंजाब की टीम में श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल के रूप में तीन हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों का आना उसे आगामी सीजन की टॉप टीम बना रहा होगा.