RCB vs GT: मोहम्मद सिराज की घातक यॉर्कर ने उड़ा दी गिल्लियां, देखते रह गए शाहरुख खान
IPL 2024: शाहरुख खान ने आउट होने से पहले 30 गेंदों पर 58 रनों की अच्छी पारी खेली. लेकिन मोहम्मद सिराज की जिस यॉर्कर पर पवैलियन लौटे, वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Mohammed Siraj Bowled Shahrukh Khan: आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत अच्छी नहीं रहा. ऋद्धिमान साहा 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर चलते बने.
मोहम्मद सिराज की यॉर्कर पर चकमा खा गए शाहरुख खान...
गुजरात टाइटंस की टीम 6.4 ओवर में 45 रनों पर 2 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद शाहरुख खान और साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाल लिया. शाहरुख खान और साई सुदर्शन के बीच 86 रनों की शानदार साझेदारी हुई. लेकिन मोहम्मद सिराज की जिस गेंद पर शाहरुख खान पवैलियन लौटे, वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए मोहम्मद सिराज 15वां ओवर करने आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने शाहरुख खान को बोल्ड कर दिया. मोहम्मद सिराज की खूबसूरत यॉर्कर का शाहरुख कान के पास कोई जवाब नहीं था, गुजरात टाइटंस का यह बल्लेबाज देखता रह गया, लेकिन तब तक गेंद ने गिल्लियां बिखेर दीं.
आउट होने से पहले शाहरुख खान ने खेली शानदार पारी...
हालांकि, शाहरुख खान ने आउट होने से पहले 30 गेंदों पर 58 रनों की अच्छी पारी खेली. लेकिन मोहम्मद सिराज की जिस यॉर्कर पर पवैलियन लौटे, वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के सामने 201 रनों का लक्ष्य है. गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 84 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
सैमसन पर भरोसा नहीं, यश दयाल को बनाया T20 World Cup का हिस्सा, इस दिग्गज ने अपनी टीम से चौंकाया