IND vs SA: 'दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका समझ बैठे', केपटाउन में आया सिराज का तूफान तो सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़
IND vs SA Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. यहां मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में अविश्वसनीय गेंदबाजी की है.
![IND vs SA: 'दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका समझ बैठे', केपटाउन में आया सिराज का तूफान तो सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़ Mohammed Siraj Bowling in IND vs SA 2nd Test Social media Reaction Memes IND vs SA: 'दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका समझ बैठे', केपटाउन में आया सिराज का तूफान तो सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/944401b8fe7c4880e514436c2a4c5d0a1704276587935127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Siraj: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज का ऐसा तूफान आया कि पूरी प्रोटियाज टीम उड़ गई. सिराज ने अपने 9 ओवर के पहले स्पेल में ही दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी. उन्होंने अपने 9 ओवर में 15 रन खर्च कर 6 विकेट झटके. इस दमदार गेंदबाजी के सहारे टीम इंडिया अब केपटाउन टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है.
सिराज ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में एडन मारक्रम (2), डीन एल्गर (4), टोनी डीजॉर्जी (2), डेविड बेडिंघम (12), काइल वैरीन (15) और मार्को यान्सिन (0) को पवेलियन भेजा. भारतीय क्रिकेट फैंस सिराज की इस लाजवाब गेंदबाजी के कायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फिलहाल सिराज ट्रेडिंग में हैं. उनकी गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते प्रोटियाज खिलाड़ियों के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
क्रिकेट फैंस उनकी इस दमदार गेंदबाजी पर खूब मीम भी बना रहे हैं. एक क्रिकेट फैन ने तो यहां तक भी लिखा है कि सिराज दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका समझ बैठे हैं. दरअसल, पिछले साल दो मौकों पर ऐसा हुआ था, जब मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबलों में ऐसी ही कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की थी.
#SAvsIND #INDvsSA 2nd Test
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) January 3, 2024
After getting Confused b/w SL & SA,
Siraj Miyan : pic.twitter.com/Ll0H58lppD
Siraj 🔥🔥🔥
— Gaurav Gupta (@GauravG61833332) January 3, 2024
2nd test pic.twitter.com/vdUDFHKOTn
2nd Test pic.twitter.com/b5WBAfVf7j
— rolvin (@RolvinRodr84918) January 3, 2024
Siraj in 2nd Test 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/kHbATH5mKy
— Gaurav Gupta (@GauravG61833332) January 3, 2024
Captain Rohit Sharma in the team huddle ahead of 2nd Test#SAvIND pic.twitter.com/n44APudWwv
— Swapnil Vats (@iamswapnilvats) January 3, 2024
Mohammad Siraj you beauty. Team India at the top in 2nd Test match 🇮🇳 pic.twitter.com/v2PbRlx2c6
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 3, 2024
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)