Mohammed Siraj International Career: राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मोहम्मद सिराज ने 21.1 ओवर में 84 रन देकर 4 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद सिराज ने ओली पोप के अलावा बेन फोक्स, रेहान अहमद और जिम्मी एंडरसन को पवैलियन रास्ता दिखाया. वहीं, इस तेज गेंदबाज ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. दरअसल, मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल मैचों में 150 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है.
मोहम्मद सिराज के इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट पूरे...
मोहम्मद सिराज के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 25 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस तेज गेंदबाज ने 51.65 की स्ट्राइक रेट और 28.54 की एवरेज से 72 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज 41 वनडे खेल चुके हैं. मोहम्मद सिराज ने वनडे मैचों में 26.84 की स्ट्राइक रेट और 22.81 की एवरेज से 68 विकेट झटके हैं. जबकि मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 10 टी20 मैचों में 12 विकेट झटके हैं.
ऐसा रहा है मोहम्मद सिराज का करियर
इसके अलावा मोहम्मद सिराज आईपीएल के 79 मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल में मोहम्मद सिराज ने 20.95 की स्ट्राइक रेट और 29.82 की एवरेज से 78 विपक्षी बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया है. टेस्ट मैचों में मोहम्मद सिराज का बेस्ट बॉलिंग फिगर 126 रन देकर 8 विकेट है. जबकि वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज का बेस्ट बॉलिंग फिगर 21 रन देकर 6 विकेट है. इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 मैचों में मोहम्मद सिराज का बेस्ट बॉलिंग फिगर 17 रन देकर 4 विकेट है.
बताते चलें कि राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेटों का आंकड़ा छू लिया.
ये भी पढ़ें-