Mohammed Siraj Warwickshire vs Somerset, County Division One 2022: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं. उन्होंने वारविकशायर के लिए डेब्यू मैच में खतरनाक प्रदर्शन किया. सिराज ने मैच के पहले दिन 4 विकेट झटके. सिराज ने समरसेट के चल रहे मुकाबले मे पहले दिन का खेल खत्म होने तक इमाम-उल-हक समेत चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. सिराज की इस शानदार प्रदर्शन की वजह से काफी तारीफ हो रही है. सिराज एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.


बर्मिंघम में खेले जा रहे मुकाबले में समरसेट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम के लिए टॉम लैमनबी और इमाम उल हक ओपनिंग करने आए. सिराज ने समरसेट को पहला झटका दिया. उन्होंने इमाम को 5 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके बाद सिराज ने जॉर्ज बर्लेट, जेम्स रेव और जोस डवे को पवेलियन भेजा. सिराज ने अपने डेब्यू मैच के पहले दिन 19 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने 5 मेडन ओवर भी निकाला. 


सिराज के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी जयंत यादव को भी कैप दी गई थी. उन्होंने इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 14 ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने दो मेडन ओवर भी निकाले.






यह भी पढ़ें : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैचों में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन? देखें क्या कहते हैं आंकड़े


Shane Warne Birth Anniversary: 5 करोड़ रुपये में बिकी थी शेन वॉर्न की टोपी, जानें क्यों किया गया था नीलाम