IND vs SA: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, पहले ही सेशन में 5 बल्लेबाजों को किया आउट
Mohammed Siraj: केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन मोहम्मद सिराज के आगे मेजबान बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.
Mohammed Siraj In IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मोहम्मद सिराज के आगे घुटने टेक दिए. मोहम्मद सिराज ने पहले ही सेशन में साउथ अफ्रीकी टीम के 5 बल्लेबाजों को आउट कर इतिहास रच दिया है. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 45 रन है. अब तक मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट अपने नाम किया है. वहीं, जसप्रीत बुमराह को 1 कामयाबी मिली है. इस वक्त साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और कगीसो रबाडा क्रीज पर हैं.
मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास
मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले एडन मार्करम को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद डीन एल्गर को चलता किया. इस तरह दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा. फिर मोहम्मद सिराज ने डोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्ट्ब्स, डेविड बेडिंगघम, काइली वेरेयन और मार्को यॉन्सेन को आउट किया. इस तरह मोहम्मद सिराज ने पहले ही सेशन में 5 बल्लेबाजों को आउट कर बड़ा कारनामा किया. बहरहाल, साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके हैं. अब तक साउथ अफ्रीकी टीम के महज 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं.
मोहम्मद सिराज के सामने बिखरी मेजबान टीम
मोहम्मद सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह को 1 कामयाबी मिली. जसप्रीत बुमराह ने ट्रिस्टन स्ट्ब्स को आउट किया. जबकि मोहम्मद सिराज ने एडन मार्करम, डीन एल्गर, डोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्ट्ब्स, डेविड बेडिंगघम, काइली वेरेयन और मार्को यॉन्सेन को अपना शिकार बनाया. इससे पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख करते गए. बताते चलें कि साउथ अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हराया था.
ये भी पढ़ें-