टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खरीदी 'ड्रीम कार', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने अपनी फैमली के लिए शानदार लग्जरी लैंड रोवर खरीदी है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में मोहम्मद सिराज अपनी लैंड रोवर के आगे खड़े नजर आ रहे हैं.
Mohammed Siraj With Land Rover: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दिखे थे. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन मिला-जुला रहा था. वहीं, भारतीय टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मोहम्मद सिराज ने अपनी फैमली के लिए शानदार लग्जरी लैंड रोवर खरीदी है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में मोहम्मद सिराज अपनी लैंड रोवर के आगे खड़े नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है फोटो...
ब्लैक कलर की लैंड रोवर के साथ मोहम्मद सिराज खड़े दिख रहे हैं. साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज ने भी ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर लैंड रोवर के साथ मोहम्मद सिराज की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस लग्जरी कार की कीमत 2.50 करोड़ रुपए है. बताते चलें कि भारत में लैंड रोवर कार की शुरुआत 68 लाख रुपए से होती है, तो अधिकतम 2.50 करोड़ रुपए है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Siraj has bought a new car - "Land Rover" for his family. ❤️ pic.twitter.com/mS6RowsbYG
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2024
ऐसा रहा है मोहम्मद सिराज का करियर
मोहम्मद सिराज ने 27 टेस्ट मैचों के अलावा 44 वनडे और16 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट मैचों में 29.69 की एवरेज से 74 बल्लेबाजों को आउट किया है. वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज ने 5.19 की इकॉनमी और 24.06 की एवरेज से 71 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने टी20 मैचों में 7.79 की इकॉनमी और 32.29 की एवरेज से 14 विकेट झटके. वहीं, आईपीएल में मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रतिनिधित्व करते हैं. आरसीबी के अलावा मोहम्मद सिराज सनराईजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट हैं Alica Schmidt, पेरिस ओलंपिक में सभी को बना डाला दीवाना