टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कलाई में फ्रैक्चर की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो रहे हैं. एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में पैट कमिंस की गेंद मोहम्मद शमी की कलाई पर लगी थी और वह उसके बाद रिटायर हर्ट हो गए थे. शमी को तुरंत मैदान से हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी कलाई में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई.


बीसीसीआई ने हालांकि आधिकारिक तौर पर मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर होने का एलान नहीं किया है. लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.


मोहम्मद शमी का बाहर होना इसलिए भी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ईशांत शर्मा मौजूद नहीं है. बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. सिराज ने प्रैक्टिस मैचों में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है.


टीम इंडिया के पास नहीं हैं ज्यादा विकल्प


मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजी में ज्यादा विकल्प भी नहीं बचे. फिलहाल मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ही बैकअप गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के साथ उपलब्ध हैं. हालांकि नेट गेंदबाज के तौर पर टी. नटराजन और कार्तिक त्यागी ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं, लेकिन इनके टीम के साथ जुड़ने की संभावना बेहद कम ही है.


मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया रेगुलर कप्तान विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरेगी. विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए इंडिया वापस आ रहे हैं. विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान अंजिक्य रहाणे के हाथों में रहेगी.


टीम इंडिया के ओपनर्स निशाने पर आए, रोहित शर्मा को लेकर हो रही है यह मांग