Watch: न्यूयॉर्क में 'सुपरमैन' बने सिराज, हवा में उड़कर लपका कैच, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
IND vs USA: भारत ने T20 World Cup 2024 के 25वें मैच में अमेरिका को हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में मोहम्मद सिराज के शानदार कैच ने सभी को हैरान कर दिया. जो अब काफी वायरल हो रहा है.
Mohammed Siraj Best Catch: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मैच बेहद रोमांचक और तनाव से भरा रहा. यह मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला गया. भारत ने इसे 7 विकेट से जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) प्लेयर ऑफ द मैच रहे. लेकिन चर्चा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की भी हो रही है. सिराज के एक शानदार कैच की चर्चा हो रही है. जिसे पकड़ना मुश्किल था.
मोहम्मद सिराज ने लपका नामुमकिन कैच
मोहम्मद सिराज ने एक ऐसा कैच लपका, जिसने सबको हैरान कर दिया. ये कैच इतना शानदार था कि इसे पूरे टूर्नामेंट का 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' भी कहा जा सकता है.
दरअसल अमेरिकी बल्लेबाज नीतीश कुमार (Nitish Kumar) क्रीज पर जमे हुए थे. 23 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से वो 27 रन बना चुके थे. तभी अर्शदीप सिंह की एक शानदार गेंद पर उनका बल्ला गेंद को सही से नहीं लगा पाया और गेंद हवा में ऊंची उछल गई.
वहीं बाउंड्री लाइन के पास खड़े मोहम्मद सिराज ने इस कैच को लपकने के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले तो कुछ कदम पीछे लिए, फिर बिलकुल सही समय पर छलांग लगाकर हवा में उड़ते हुए गेंद को अपने हाथों में समा लिया. उनका ये कैच वाकई देखने लायक था. अब इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
भारत बनाम अमेरिका मैच हाइलाइट्स
भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. फिर भी अमेरिका ने चौथे और पांचवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. अमेरिका के लिए नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. अमेरिकी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए.
जवाब में भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. सौरभ नेत्रवलकर ने विराट कोहली को शून्य पर आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा का भी विकेट लिया. ऋषभ पंत भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने लंबी और शानदार साझेदारी की और 18.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए. जिसके बाद भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया.