ICC ODI Rankings: वनडे बॉलिंग रैंकिंग में मोहम्मद सिराज का जलवा, देखें टॉप 5 खिलाड़ियों की लेटेस्ट लिस्ट
Team India ODI Rankings: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. सिराज टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में इकलौते भारतीय हैं.
Mohammed Siraj Team India ODI Rankings: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. सिराज टॉप 10 में इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड टॉप पर हैं. बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग पर नजर डालें तो इसमें बाबर आजम टॉप पर हैं. टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन पाकिस्तानी हैं. शुभमन गिल टॉप 5 में इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. ऑलराउंडर की टॉप 10 की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन इस मामले में टॉप पर हैं.
आईसीसी वनडे रैंकिंग में जोश हेजलवुड बॉलर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. भारतीय गेंदबाज सिराज दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट चौथे नंबर पर हैं. जबकि मैट हेनरी पांचवें नंबर पर हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर हैं. वे टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में इकलौते भारतीय हैं. इस मामले में बाबर आजम टॉप पर हैं. फखर जमान दूसरे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के वान डेर डूसेन चौथे नंबर पर हैं. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 7वें नंबर पर हैं. रोहित शर्मा 9वें स्थान पर हैं.
वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन टॉप पर हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे नंबर पर हैं. जबकि राशिद खान तीसरी पॉजीशन पर हैं. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा चौथे नंबर पर हैं. वहीं जीशान मकसूद पांचवें नंबर पर हैं. जीशान ओमान के खिलाड़ी हैं. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग की टॉप 20 लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी है. हार्दिक पांड्या 13वें नंबर पर हैं.
Three Pakistan players in the top five ODI batters 🔥
— ICC (@ICC) May 4, 2023
The latest changes in the @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings ⬇️https://t.co/1L07ZSzOZo