Mohammed Siraj Injury: मोहम्मद सिराज को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ की शुरुआत से पहले चोट लग गई है. भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई, शनिवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज़ होगा. फिर 02 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी, लेकिन इससे पहले सिराज का चोटिल हो जाना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. चोट के चलते सिराज पहला टी20 मिस कर सकते हैं. 


बता दें कि अभ्यास के दौरान तेज़ गेंदबाज़ के दाएं पैर में चोट लगी थी और उन्हें कुछ ट्रीटमेंट लेते हुए भी देखा गया था. हालांकि अब तक इस बात  को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि सिराज की चोट कितनी गंभीर है और क्या वह टी20 सीरीज़ में खेलेंगे या नहीं. टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया ने सिर्फ तीन तेज़ गेंदबाज़ का ही चुनाव किया है, जिसमें मोहम्मद सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह और खलील अहमद शामिल हैं. 


अर्शदीप सिंह ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं खलील अहमद ने आईपीएल 2024 में कमाल दिखाकर एक बार फिर टीम इंडिया में जगह हासिल की है. खलील को इससे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में मौका मिला. 


टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार नज़र आए थे सिराज 


गौरतलब है सिराज आखिरी बार 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नज़र आए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ तीन मैच खेले थे, जिसमें 1 विकेट चटकाया था. अब श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर वो मैदान पर वापसी करेंगे. 


श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम 


सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज. 


 


ये भी पढ़ें...


Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा को नहीं खेलना चाहिए, वह बेहोशे...', पूर्व भारतीय दिग्गज ने हिटमैन के लिए बोले तीखे शब्द