IND vs SL: वनडे का पहला फाइफर न ले पाने से निराश हैं सिराज, बोले- कप्तान ने 5 विकेट दिलाने की कोशिश की, लेकिन...
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 317 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके. हालांकि वह फाइफर लेने में नाकाम रहे.
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सरीज़ में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. सीरीज़ के तीसरे मैच में भारतीय टीम शानदार लय में दिखाई दी. इसमें टीम की बैटिंग और बॉलिंग में धार दिखाई दी. इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने 166* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आक्रामक रहे. उन्होंने चार विकेट झटके. हालांकि, वह इस मैच में 5 विकेट लेने में नाकाम रहे. मैच के बाद उन्होंने खुसाला किया कि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें पांच विकेट दिलाने की पूरी कोशिश की थी.
कप्तान ने की पूरी कोशिश: मोहम्मद सिराज
मैच के बाद सिराज ने कहा, “मैं अपना पहला फाइफर (पांच विकेट वनडे में) लेने की कोशिश कर रहा था. मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन आपको उतना ही मिलता है जितने के आप लायक हो. आउट स्विंग बड़ी ही शानदार तरीके से हो रही थी, लेकिन विकेट लेने का ओवर स्क्रैम्बल सीम था. मैं आउट स्विंग गेंदों से सिर्फ बल्लेबाज़ का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा था. कप्तान ने मुझे फाइफर (पांच विकेट) दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन हम क्या ही कर सकते हैं.”
सिराज ने पांच बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
सिराज ने इस तीसरे मैच मे चार विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने एक बल्लेबाज़ को रनआउट कर भी चलता किया था. उन्होंने चमिका करुणारत्ने को रन आउट कर पवेलियन भेजा. वहीं उन्होंने अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस और वानिंदु हसरंगा को चलता किया. इसमें उन्होंने नुवानिदु फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा को बोल्ड कर चलता किया. सिराज ने मैच में 10 ओवरों में सिर्फ 3.20 की इकॉनमी से 32 रन खर्च कर 4 विकेट झटके थे. इसमें उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका.
ये भी पढ़ें...