RCB Retention, Mohammed Siraj: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की रिटेनशन लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. क्रिकबज के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज करेगी. इस तरह मोहम्मद सिराज ऑक्शन का हिस्सा हो सकते हैं. इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था, लेकिन इस बार आसार बेहद कम हैं कि मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु रिटेन करेगी.
इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु?
अब सवाल है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन कर सकती है, लेकिन इसके अलावा मोहम्मद सिराज समेत अन्य बड़े नाम रिलीज होंगे. आंकड़े बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन अब टीम मैनेजमेंट अन्य विकल्पों को तलाश रही है. वहीं, इसके अलावा कैमरून ग्रीन की चोट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की मुश्किलें बढ़ा सकती है. कैमरून ग्रीन का चोट के कारण आगामी सीजन में खेलना तय नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु कप्तान के तौर पर नजर आ सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को अपने पहले टाइटल की तलाश है. अब तक आईपीएल के 17 सीजन बीत गए, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को ट्रॉफी जीतने में कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि, इस टीम ने 3 बार फाइनल में जगह जरूर बनाई है, लेकिन हर बार निराश होना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 2009 के अलावा 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची. वहीं, अब देखना मजेदार होगा कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपने किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करती है?
ये भी पढ़ें-
CSK, RCB, गुजरात टाइटंस से राजस्थान रॉयल्स तक... IPL टीमों के बीच इस खिलाड़ी की जबरदस्त डिमांड