Mohammed Siraj Aggression Adelaide Test: एडिलेड टेस्ट मैच में अभी दो ही दिन हुए हैं और मैच खत्म होने की कगार पर आ पहुंचा है. दूसरा दिन समाप्त होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट गंवा दिए हैं और वह अब भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है. इस बीच मोहम्मद सिराज गलत कारणों से चर्चाओं में आ गए हैं क्योंकि दो ही दिनों में वो मैदान पर 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं. अब हालत ये है कि सिराज को मैदान पर अपने रवैये के कारण मैच रेफरी सजा भी सुना सकता है.
याद दिला दें कि एडिलेड टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज को मार्नस लबुशेन पर गुस्सा आ गया था. दरअसल एक फैन के सामने आने के कारण लबुशेन स्टंप्स के सामने से हट गए थे, लेकिन सिराज ने गुस्से में आकर गेंद उनकी तरफ फेंक दी थी. इस घटना से माहौल काफी गर्म हो चला था. वहीं दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जब सिराज ने यॉर्कर गेंद फेंक कर हेड को क्लीन बोल्ड किया तो उन्होंने आक्रामक स्वभाव में हेड को सेंड-ऑफ दिया था. मैच के दोनों दिन ऐसा रवैया सिराज को मुसीबत में डाल सकता है.
क्या कहता है नियम?
ICC की नियमावली में आर्टिकल 2.5 की बात करे तो उसके तहत मैदान पर कोई खिलाड़ी अभद्र भाषा या बल्लेबाज के आउट होने के बाद उसकी ओर कोई इशारा नहीं कर सकता. यदि मैच रेफरी रंजन मदुगाले ने सिराज को इस नियम का उल्लंघन करते पाया तो उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट दिया जा सकता है. मोहम्मद सिराज ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में कुल चार बल्लेबाजों को आउट किया. वो अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: