Mohammed Siraj: सरकारी-नौकरी और प्लॉट, मोहम्मद सिराज के लिए तेलंगाना सरकार ने खोला खजाना
Mohammed Siraj Team India: मोहम्मद सिराज ने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. सीएम रेड्डी ने सिराज के लिए एक सरकारी नौकरी और प्लॉट देने की घोषणा की है.
Mohammed Siraj Telangana CM A Revanth Reddy: मोहम्मद सिराज टी20 विश्व कप विनिंग टीम इंडिया का हिस्सा थे. सिराज भारतीय टीम के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता. भारतीय टीम की जीत के बाद खिलाड़ियों को शानदार स्वागत हुआ. इस सिलसिले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हाल ही में सिराज से मुलाकात की. उन्होंने सिराज के लिए सरकारी नौकरी और एक प्लॉट की घोषणा की है.
दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मोहम्मद सिराज से मुलाकात करके उन्हें जीत की बधाई दी. इसके साथ ही उनके लिए सरकारी नौकरी का भी ऐलान किया. सिराज को हैदराबाद में घर बनाने के लिए जमीन देने की घोषणा भी की है. इस मौके पर सिराज ने मुख्यमंत्री को टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की. सिराज और मुख्यमंत्री की मुलाकात के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेट क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन भी मौजूद रहे. तेलंगाना सीएमओ ने इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है.
मोहम्मद सिराज मूल से तेलंगाना से ही हैं. उन्होंने टीम इंडिया में पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. सिराज ने पहले घरेलू मैचों में आईपीएल में घातक बॉलिंग की. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. अगर सिराज के अब तक के करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. सिराज ने भारत के लिए 41 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 68 विकेट लिए हैं. उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 74 विकेट झटके हैं. सिराज भारत के लिए 13 टी20 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं.
అంతర్జాతీయ క్రికెట్లో భారత దేశానికి, మన తెలంగాణ రాష్ట్రానికి గొప్ప పేరు ప్రఖ్యాతులు తెచ్చిన అల్ రౌండ్ క్రికెటర్ @mdsirajofficial గారిని ముఖ్యమంత్రి @revanth_anumula గారు అభినందించారు. #T20WorldCup ను గెలుచుకున్న అనంతరం హైదరాబాద్కు వచ్చిన్న సిరాజ్ ముఖ్యమంత్రిగారిని ఆయన… pic.twitter.com/hDf6s2ezr0
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) July 9, 2024
यह भी पढ़ें : Kohli Anushka London House: भारत में करोड़ों की प्रॉपर्टी और अब लंदन की तैयारी? इंग्लैंड में क्यों बसेंगे कोहली-अनुष्का