Mohammed Siraj Stats: मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन वनडे और टी20 फॉर्मेट में अच्छा रहा है, लेकिन यह तेज गेंदबाज टेस्ट फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है. साउथ अफ्रीका के लिए सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने 15 ओवर गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के 2 बल्लेबाजों को आउट किया. लेकिन इस गेंदबाज की गेंदों पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आसानी ने रन बनाए. मोहम्मद सिराज के 15 ओवर में 63 रन बने.
टेस्ट फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज...
आंकड़े बताते हैं कि पिछले तकरीबन 2 साल मोहम्मद सिराज के लिए टेस्ट फॉर्मेट के लिहाज से अच्छे नहीं गुजरे. मोहम्मद सिराज ने 22 टेस्ट मैचों में 61 विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया है. लेकिन पिछले तकरीबन 2 सालों में इस तेज गेंदबाज ने 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 25 विकेट लिए. एक बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 में मोहम्मद सिराज ने पारी में 5 विकेट लिए थे. इस तरह अपने टेस्ट करियर में मोहम्मद सिराज ने 2 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं.
साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर फ्लॉप रहे हैं मोहम्मद सिराज!
वहीं, अब तक साउथ अफ्रीकी दौरे पर मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर मोहम्मद सिराज ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें महज 5 विकेट लिए हैं. इसमें मौजूदा सेंचुरियन टेस्ट 2 विकेट शामिल हैं. यानी, अगर इन 2 विकेटों को छोड़ दिया जाए तो महज 3 विकेट मोहम्मद सिराज ले पाए हैं. साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर मोहम्मद सिराज की बॉलिंग एवरेज तकरीबन 43 की है. इसके अलावा स्ट्राइक रेट 76 के आसपास है. दरअसल, इस टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हैं. मसलन, भारतीय फैंस को मोहम्मद सिराज से बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद है, लेकिन अब तक इस गेंदबाज ने निराश किया है.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: टेस्ट फॉर्मेट में विकेटकीपिंग पर केएल राहुल का बयान, कहा- 'बॉडी को संभालना आसान नहीं...'