Mohammed Siraj Stats In World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब तक भारतीय टीम ने लगातार 6 मुकाबले जीते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लगातार बेअसर साबित हो रहे हैं. बहरहाल, मोहम्मद सिराज का फॉर्म टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 6.3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.


इस वर्ल्ड कप में कैसा रहा है मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन?


अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए. इस मैच में अफगान बल्लेबाजों ने मोहम्मद सिराज के 9 ओवर में 76 रन बनाए, लेकिन इस गेंदबाज को कामयाबी नहीं मिली. पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर में 50 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. कीवी बल्लेबाजों ने मोहम्मद सिराज के 10 ओवर में 45 रन बनाए, जबकि इस गेंदबाज को 1 कामयाबी मिली.


तो हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद मोहम्मद सिराज को नहीं मिलेगी जगह?


इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने आसानी जीत हासिल की. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों के बड़े अंतर से हराया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किया. लेकिन मोहम्मद सिराज को कामयाबी नहीं मिली. इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज के 6 ओवर में 33 रन बने. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद मोहम्मद सिराज के ऊपर मोहम्मद शमी को तवज्जो मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


Shaheen Afridi: वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, मिचेल स्टार्क को पछाड़ा


Watch: हार्दिक की कमी पूरी करने के लिए टीम इंडिया का मास्टर प्लान, विराट के साथ सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल भी करेंगे गेंदबाजी?