Mohammed Siraj Records Against Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज़ आज यानी 27 जुलाई, शनिवार से होना है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में सभी की नज़रें भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के ऊपर होंगी. अगर आप थोड़ा बहुत भी भारतीय क्रिकेट को फॉलो करते हैं, तो इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होंगे कि कैसे लगभग हर बार मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका का जीना दूभर किया है. 


चाहें 2023 का एशिया कप का फाइनल का हो या कोई और मैच, सिराज ने लगभग हमेशा ही श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप के फाइनल में सिराज ने कुल 6 विकेट चटकाए थे. सिराज की धारदार बॉलिंग के आगे एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने पूरी तरह घुटने टेक दिए थे और सिर्फ 50 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. तो आइए जानते हैं कि ओवरऑल श्रीलंका के खिलाफ सिराज का रिकॉर्ड कैसा है. 


वनडे: श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सिराज ने अब तक बहुत ही ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है. भारतीय पेसर ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 6 पारियों में बॉलिंग की है, जिसमें उन्होंने 7.7 की औसत से 19 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3.50 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सिराज का बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/21 का है, जो उन्होंने एशिया कप फाइनल (2023) में हासिल किया था. 


टी20 इंटरनेशनल: टी20 इंटरनेशनल में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ ज़्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं. भारतीय पेसर ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 2 मैचों में बॉलिंग की है, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सिराज श्रीलंका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं. ज़्यादातर लोगों की नज़रें सिराज पर होंगी. 


भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज़ का शेड्यूल


टी20 सीरीज़


पहला टी20- 27 जुलाई, शनिवार- पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, पल्लेकेले


दूसरा टी20- 28 जुलाई, रविवार- पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, पल्लेकेले


तीसरा टी20- 30 जुलाई, मंगलवार- पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, पल्लेकेले. 


वनडे सीरीज़


पहला वनडे- 02 अगस्त, शुक्रवार- आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो


दूसरा वनडे- 04 अगस्त, रविवार- आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो


तीसरा वनडे- 07 अगस्त, बुधवार- आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL: स्टार गेंदबाज़ अचानक अस्पताल में हुआ भर्ती, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ से पहले श्रीलंका की बढ़ी मुश्किलें!