Rishabh Pant Recovery Update: सिराज ने ऋषभ पंत के लिए मांगी दुआ, कहा- मिस यू ब्रो, जल्दी से ठीक हो जाओ
Rishabh Pant: पिछले साल ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी घुटने की सर्जरी करनी पड़ी. इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ की है.
Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक कार दुर्घटना के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे. इसके बाद पिछले महीने पंत के घुटने की सर्जरी भी हुई और अब उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर 10 फरवरी को ट्वीट करते हुए बड़ा अपडेट भी दिया. इसी बीच नागपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके जल्द मैदान में वापस लौटने की दुआ मांगी.
बता दें कि ऋषभ पंत दिल्ली से खुद कार चलाकर अपने घर रुड़की जा रहे थे, तभी देर रात उनका एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में उनकी कार जल गई थी और उन्हें गंभीर रूप से चोटें आई थीं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर पंत को एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उनके घुटने की सर्जरी की गई.
पंत ने सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट में जो 2 फोटो ट्वीट की उसमें वह बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं. पंत ने अपने इस ट्वीट में फोटोज पोस्ट करने के साथ लिखा, ‘एक कदम आगे, एक कदम मजबूत और एक कदम बेहतर.’ इसी ट्वीट पर मोहम्मद सिराज ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आपको बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं दोस्त, आप जल्दी से ठीक हो जाओ यही दुआ है मेरी, आमीन.
Miss you bro .. jaldi sey theek hojao, yahi dua hai meri 🤲🤲Ameen https://t.co/D98h3a5Fhk
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) February 10, 2023
नागपुर टेस्ट में उस्मान का पहली गेंद पर झटका सिराज ने विकेट
बता दें कि इस समय नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने कंगारू टीम की पहली पारी के दौरान भारतीय टीम को पहली सफलता उस्मान ख्वाजा के रूप में दिलाई. सिराज की अंदर आती गेंद पर ख्वाजा पूरी तरह से बेबस नजर आए और वह एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए.
पिछले 1 साल में मोहम्मद सिराज का वर्ल्ड क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस समय आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज नंबर-1 की पोजीशन पर कायम हैं.
यह भी पढ़े...