Mohammed Siraj DSP Salary: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इसी साल तेलंगाना सरकार ने डीएसपी पद पर नियुक्त किया था. उन्हें डीएसपी बनाए जाने की घोषणा इसी साल जुलाई में हो गई थी, वहीं अक्टूबर महीने में उनकी ज्वाइनिंग हुई थी. याद दिला दें कि भारत के टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनने के बाद तेलंगाना सरकार ने सिराज को एक 600 गज का प्लॉट देने के अलावा सरकारी नौकरी का भी वादा किया था. लेकिन अब तक हर कोई इस बात से अनजान है कि सिराज डीएसपी बन तो गए, लेकिन पुलिस फोर्स ज्वाइन करने में उनकी तंख्वाह कितनी है?
इंडियन एक्स्प्रेस के अनुसार डीएसपी बनने के बाद मोहम्मद सिराज का पे-ग्रेड 58,850 रुपये से लेकर 1,37,50 रुपये तक है. तंख्वाह के साथ-साथ उन्हें मेडिकल, ट्रेवल और हाउस रेंट के लिए भत्ता अलग से मिलेगा. बताते चलें कि डीएसपी पद पर बैठने के लिए स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है, लेकिन सिराज ने सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है. इस संबंध में तेलंगाना सरकार ने बयान जारी करके बताया था कि मोहम्मद सिराज को छूट दी गई है.
BCCI से कितना कमाते हैं मोहम्मद सिराज
BCCI की साल 2024 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट अनुसार मोहम्मद सिराज ग्रेड ए में शामिल हैं. ग्रेड ए वाले खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है. वहीं आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह भारतीय गेंदबाज इसके अलावा विज्ञापनों से भी मोटी कमाई कर लेता है.
सिराज से पहले जोगिंदर शर्मा डीएसपी पद पर कार्यरत हैं. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पंजाब में डीएसपी रह चुकी हैं. दूसरी ओर 2022 राष्ट्रमंडल खेलों और 2023 एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद दीप्ति शर्मा को यूपी पुलिस में डीएसपी का पद मिला था. मोहम्मद सिराज की बात करें तो वो फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 में इन तीन टीमों का गेंदबाजी विभाग है सबसे मजबूत, बड़े-बड़े बल्लेबाजों को करेंगे परेशान