Mohammed Siraj recalls Test Debut: जब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टेस्ट डेब्यू (Test Debut) के लिए कैप दी जा रही थी, तब उनके दिमाग में सिर्फ उनके पिता चल रहे थे. RCB की वेबसाइट पर लिखे एक आर्टिकल में सिराज ने यह बात बतलाई है.
सिराज लिखते हैं, 'यह मेरे लिए बेहद मुश्किल था. मेरे पिता IPL के वक्त भी बीमार थे लेकिन घरवालों ने मुझे यह बात नहीं बताई. मुझे उनके बारे में तब पता चला जब मैं ऑस्ट्रेलिया में लैंड कर चुका था. जब हमारा प्रैक्टिस सेशन खत्म हुआ, तब मुझे अपने पिता के निधन की जानकारी दी गई. मेरी मां ने उस वक्त मुझे हिम्मत दिलाई. उन्होंने मुझसे कहा, 'अपने पिता के सपनों को पूरा करो और देश को गौरवान्वित करो' यह मेरा एकमात्र मोटिवेशन था.' सिराज लिखते हैं, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मुझे मौका मिला. जब मैंने अपनी कैप पहनी तो दिमाग में बस यह था कि अब्बा को यहां होना चाहिए था.'
डेब्यू टेस्ट में चटकाए 5 विकेट
डेब्यू टेस्ट में सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. उन्होंने पहली पारी में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. दूसरी पारी में सिराज की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 200 रन बना पाई थी और भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला था. भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीता था.
सिराज ने डेब्यू सीरीज में लिए थे 13 विकेट
सिराज ने इस सीरीज के 3 मैचों में 13 विकेट हासिल किए थे. सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में भी सिराज ने 5 विकेट निकालकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने में योगदान दिया था. यह सीरीज भारतीय टीम ने 2-1 से जीती थी. सिराज इसी सीरीज के बाद से टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड का नियमित हिस्सा रहे हैं.
यह भी पढ़ें..
Rishabh Pant ने बतौर विकटकीपर क्यों शुरू किया करियर? यहां मिलेगा जवाब