Watch: विराट की सलाह आ गई काम, सिराज ने ऐसे चटकाए एक ओवर में दो विकेट
IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए मैनचेस्टर वनडे में मोहम्मद सिराज ने मैच के दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड के दो दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था.
Mohammed Siraj and Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से चाहे नाकाम रह रहे हों लेकिन टीम इंडिया (Team India) की जीत में वह किसी न किसी रूप में योगदान दे ही देते हैं. अकसर उनकी सलाह पर टीम इंडिया के गेंदबाजों को विकेट चटकाते देखा गया है. भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. मैच के दूसरे ही ओवर में विराट ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को कुछ ऐसे टिप्स दिए कि इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के दो दिग्गजों को एक ही ओवर में पवेलियन लौटा दिया.
मैनचेस्टर में रविवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. मैच का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज को दिया गया. यहां विराट कोहली ने सिराज से कुछ बातचीत की. इसके बाद सिराज ने अपने ओवर की शुरुआती दो गेंदें डॉट फेंकीं और फिर तीसरी गेंद पर धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को चलता कर दिया. सिराज ने इसके बाद अगली दो गेंदें फिर डॉट निकाली और फिर जो रूट को पवेलियन भेज दिया. इस तरह पारी के दूसरे ही ओवर में भारत को मेडन ओवर के साथ दो बड़ी विकटें मिल गईं. विकेट लेने के बाद सिराज अपने पूर्व कप्तान की ओर हंसते हुए भी नजर आए.
. https://t.co/AfzhNBDJrL pic.twitter.com/lEwjKscSWl
— Arav Mishra (@The_hitwicket18) July 17, 2022
भारत ने जीती वनडे सीरीज
भारत और इंग्लैंड की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी के साथ मैनचेस्ट के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में उतरी थीं. यहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआती विकेट जल्द गंवाने के बाद ऋषभ पंत (125) और हार्दिक पांड्या (71) की साहसिक पारियों की बदौलत मैच को 5 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ वनडे सीरीज भी भारत के नाम हो गई.
यह भी पढ़ें..
दक्षिण अफ्रीका के Lungi Ngidi ने याद किया अपना IPL डेब्यू, एमएस धोनी के लिए कही ये खास बात
Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का एलान, 215 खिलाड़ी जाएंगे बर्मिंघम