T20 World Cup 2024 Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया पर सभी की नज़रें होंगी. इससे पहले 2022 के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया ने इस बार खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम कई बड़े बदलाव किए हैं. भारत की 15 सदस्यीय टीम में इस बार 5 ऐसे नाम दिखाई दिए जो पहली बार टी20 विश्व कप के लिए चुने गए. इसमें स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं. 


1- मोहम्मद सिराज 


तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज बीते कुछ वक़्त से भारतीय टीम का हिस्सा हैं. सिराज ने 2017 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन टी20 विश्व कप में चुने जाने के लिए उन्हे 2024 तक इंतज़ार करना पड़ा. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी सिराज टीम इंडिया का हिस्सा थे. अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी चुना गया. 


2- यशस्वी जायसवाल 


भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने तो मानिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में अपना सिक्का जमा लिया है. वह टीम इंडिया के मुख्य ओपनर बन चुके हैं. जायसवाल को पहली बार टी20 विश्व कप के लिए चुना गया है. जायसवाल ने 2023 में ही अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वह टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर दिख सकते हैं. 


3- संजू सैमसन 


विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने 2015 में टी20 के साथ भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. लेकिन, संजू को पहले टी20 विश्व कप का हिस्सा बनने में करीब 9 साल लग गए. हाल ही में खेले गए आईपीएल 2024 में संजू ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया. हालांकि संजू के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगी क्योंकि उनका मुकाबला ऋषभ पंत से होगा, जो शायद प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया का पहली पसंद हों. 


4- शिवम दुबे 


ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 के शुरुआती चरण में शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया था. हालांकि टूर्नामेंट के दूसरे चरण में वह फ्लॉप भी रहे थे. दुबे का फ्लॉप शो टी20 वर्ल्ड कप में चयन होने के बाद आया था. दुबे को पहली बारी टी20 विश्व कप के लिए चुना गया है. हालांकि उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा. 


5- कुलदीप यादव 


स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी पहली बार टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. कुलदीप लंबे वक़्त से टीम इंडिया का हिस्सा हैं और तीनों फॉर्मट खेलते हैं. लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें पहली बार 2024 में शामिल किया गया. 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024 से पहले इंग्लिश खिलाड़ी का भावुक फैसला! पिता के निधन के बाद लिया क्रिकेट से ब्रेक