Mohammed Siraj, India vs Sri Lanka Final: 2023 एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच दिया. सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से अकेले श्रीलंकाई बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है. 


सिराज ने वनडे में पहली बार लिए पांच विकेट 


श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया. वनडे क्रिकेट में पहली बार सिराज ने पांच विकेट हासिल किए. फाइनल में सिराज अब तक पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा और दसुन शनाका को पवेलयिन भेज चुके हैं. खबर लिखे जाने तक सिराज ने सात ओवर में एक मेडन के साथ 21 रन देकर 6 विकेट लिए हैं. 


इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा 


श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सिराज ने इतिहास रच दिया. सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में ही पांच विकेट ले डाले. इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है. इससे पहले श्रीलंका के पूर्व महान तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों में पांच विकेट चटकाए थे. अब सिराज ने वास के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस तरह सिराज सबसे तेज पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. 


एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने सिराज 


श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में चार विकेट लेकर सिराज ने इतिहास रच दिया है. वह वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. वहीं ऐसा करने वाले वह विश्व के दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले सिर्फ श्रीलंका के पूर्व महान दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ही वनडे में एक ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें-


IND vs SL: फाइनल मुकाबले में सिराज ने बरपाया कहर, सिर्फ 16 गेंद में खोला पंजा; एक ओवर में झटके 4 विकेट