IND vs AUS: DSP सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में किया 'एनकाउंटर', एक ही ओवर में कर डाला ये कारनामा
IND vs AUS 5th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाया.
Mohammed Siraj Wickets: मोहम्मद सिराज मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में खूब चमके थे. अब सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने वही रंग जमा दिया है. उन्होंने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों को आउट करके टीम इंडिया को पांचवें टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति प्राप्त करने में मदद की. खासतौर पर उनका ट्रेविस हेड का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल उन्होंने सैम कोंस्टस और ट्रेविस हेड का विकेट एक ही ओवर में लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया था.
यह मामला है ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें का जब मोहम्मद सिराज ने दूसरी ही गेंद पर सैम कोंस्टस को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवाया था. कोंस्टस का विकेट गिरने पर टीम इंडिया को बहुत जोर से चिल्लाते भी देखा गया क्योंकि सिडनी टेस्ट के पहले दिन मैदान में जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टस बहस ने माहौल गर्म कर दिया था. उसके बाद ट्रेविस हेड मैदान पर आए, अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया. मगर उससे अगली ही गेंद पर हेड स्लिप में खड़े केएल राहुल को कैच थमा बैठे. हेड सिर्फ 4 रन बना पाए.
एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए थे, लेकिन एक ही ओवर में दो विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 39 रन हो गया था. याद दिला दें कि सिडनी टेस्ट के पहले दिन जब जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया, तब उनकी सैम कोंस्टस के साथ बहस हो गई थी. इसलिए दूसरे दिन की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने आक्रामक अंदाज में गेंदबाजी की. यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हार मतलब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: 'कोहली भी तो...', रोहित शर्मा के बाहर होने पर गौतम गंभीर के टीममेट ने निकाली भड़ास