इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली पर 7 करोड़ रुपये खर्च कर दांव लगाया था. आईपीएल 14 के पहले राउंड में सीएसके का यह दांव कामयाब भी रहा और मोईन अली ने नंबर तीन पर खेलते हुए शानदार पारियां खेलीं. आईपीएल की कामयाबी के बाद मोईन अली अब बर्मिंघम लीग में वेस्ट ब्रोमविच डार्टमाउथ के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.


बर्मिंघम लीग में खेलने वाले मोईन अपने परिवार के पहले सदस्य नहीं हैं. मोईन का परिवार काफी सालों से इस लीग से जुड़ा हुआ है. मोइन के भाई उमर और चचेरे भाई कबीर तथा अन्य भाई इस्माइल मोहम्मद भी इसी टीम के लिए खेलते हैं. मोइन के बड़े भाई कादिर क्लब के नियमित कप्तान थे लेकिन फिलहाल वह वोरचेस्टशायर की फर्स्ट टीम के कोच हैं. कादिर की अनुपस्थिति में कबीर टीम की कमान संभालेंगे.


आईपीएल के स्थगित होने के बाद स्वदेश लौटे इंग्लैंड के विभिन्न खिलाड़ी तीन जून से काउंटी में हिस्सा ले सकते हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड आने वाले दिनों में इन खिलाड़ियों पर फैसला लेगा.


न्यूजीलैंड सीरीज से दिया गया आराम


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने महामारी के दौरान खिलाड़ियों को बोझ हल्का रखने करने के लिए अपनी रोटेशन पॉलिसी को बरकरार रखा है. बेन स्टोक्स, मोईन अली, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम कर्रन जैसे खिलाड़ियों जो कि आईपीएल खेलने के बाद मई के पहले हफ्ते में इंग्लैंड पहुंचे उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है.


पिछले साल जुलाई में क्रिकेट दोबारा शुरू होने के बाद ईसीबी ने रोटेशन पॉलिसी को अपनाया था. इंडिया दौरे पर भी ईसीबी ने खिलाड़ियों को अपनी मर्जी से स्वदेश लौटने का विकल्प दिया था. इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हालांकि अगले कुछ महीनों में शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है.


क्रिस गेल, शाकिब अल हसन और फाफ डू प्लेसिस की हुई CPL में वापसी, जानिए किस टीम का हिस्सा होंगे