(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC Viral Video: 'वो गेंद नो बॉल नहीं थी', पाकिस्तानी एक्टर मोमिन साकिब ने शेयर किया मजेदार वीडियो
IND vs PAK 2022: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्टर मोमिन साकिब का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोमिन साकिब 'नो बॉल' विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Momin Saqib Viral Video: रविवार को मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, लेकिन 'नो बॉल' विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, कई पूर्व क्रिकेटरों के अलावा फैंस इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्टर मोमिन साकिब का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोमिन साकिब 'नो बॉल' विवाद पर अपनी बात रख रहे हैं.
'वह गेंद नो बॉल नहीं थी... '
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पाकिस्तानी एक्टर मोमिन साकिब स्टेडियम में भारतीय फैंस से घिरे हैं. इस वीडियो में वह अपने आसपास मौजूद भारतीय फैंस से कह रहे हैं कि अंपायर ने जिस बॉल को नो बॉल करार दिया, वह असल में नो बॉल नहीं थी. साथ ही इस दौरान वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में मोमिन साकिब ने लिखा है कि वो नो बॉल नहीं थी!! वह गेंद नो बॉल नहीं थी... बहरहाल, पाकिस्तानी एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, क्रिकेट फैंस भी लगातार कमेंट्स कर खूब मजे ले रहे हैं.
View this post on Instagram
मोमिन साकिब का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 16 रनों की दरकार थी. उस वक्त विराट कोहली और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे. पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज आखिरी ओवर डाल रहे थे. मोहम्मद नवाज के उस ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने छक्का लगाया, साथ ही अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दिया. जिसके बाद कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों का कहना है कि वह गेंद नो बॉल नहीं थी. वहीं, पाकिस्तानी फैंस भी सोशल मीडिया पर लगातार यह बात कह रहे हैं कि मोहम्मद नवाज की वह गेंद नो बॉल नहीं थी. अब पाकिस्तानी एक्टर मोमिन साकिब का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-