इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारत और इंग्लैण्ड सीरीज के पहले चौंकाने वाला बयान दिया है. मोंटी ने कहा कि टीम इंडिया के पास इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की होने वाली यह टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. मोंटी पनेसर के अनुसार इंग्लैंड की बल्लेबाजी अभी उतनी अच्छी नहीं है. इंग्लैंड को अपने बल्लेबाजी में कई सारे सवालों के हल ढूंढ़ने हैं. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के अलावा कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जिसपर इंग्लैंड की टीम आश्वस्त हो सके.


यूट्यूब के एक चैनल ‘बिहाइंड द स्टंप विद अनुज’ पर बातचीत के दौरान इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने अपनी बात रखी. पनेसर ने कहा कि “इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के संन्यास के बाद से ही इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर में समस्या रही है. इस कारण इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी उतनी अच्छी नहीं रही है. भारत के पास इस लिहाज से यह सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. मेरे अनुसार यह टीम इंग्लैंड की आजतक की सबसे कमजोर टीम है”.


पनेसर ने आगे कहा “इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरा कमजोर है, अगर भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के टॉप आर्डर को जल्दी आउट कर देती है तो वह यह सीरीज आसानी से जीत जाएगी. भारतीय टीम अबतक के सबसे अनुभवहीन टॉप ऑर्डर के सामने गेंदबाजी करेगी. मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम यह सीरीज आसानी से जीत जाएगी”.


इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी के बयान के बाद इंग्लैंड के प्रशंसक काफी चौंक गए है. आपको बता दें कि भारत और इंग्लैण्ड के बीच होने वाली सीरीज की शुरूआत आज नॉटिंघम से होगी. अपने पिछले दौरे पर इंग्लैंड के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया इस बार उस हार का बदला लेने के इरादे से ही मैदान पर उतरेगी.  


यह भी पढ़ें:


IND Vs ENG: रविंद्र जडेजा और सिराज को बैठना पड़ सकता है बाहर, ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11


Exclusive: T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, 24 अक्टूबर को दुबई में होगा मुकाबला