भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी को लेकर पूर्व दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज मोंटी पनेसर ने जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा इंग्लैंड की सफेद गेंद के प्रति सोच ने हालिया खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन में योगदान दिया.


पनेसर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजी की आलोचना करते हुए सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. अपने घरेलु परिस्थिति में भी मेजबान इंग्लैंड की टीम संघर्ष करते दिखी. कप्तान जो रूट के अर्धशतक को छोड़ दिया जाए तो सभी इंग्लिश बल्लेबाजों पर सवाल खड़े हो सकते हैं.


एक ओर सफेद गेंद के क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम दुनिया में सबसे खतरनाक आक्रमण के लिए जानी जाती है, पर यही इंग्लिश टीम अपने इस प्रदर्शन को लाला गेंद के क्रिकेट में दोहरा नहीं पाती है. लाल गेंद के क्रिकेट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आती है.


इसके अलावा मोंटी ने तेज गेंदबाजों के वर्कलोड पर भी अपनी बात रखी उन्होंने कहा 42 दिनों में पांच टेस्ट खेलने है. मैच के बीच अंतराल भई कम है जिससे गेंदबाजों को रिकवरी का भी पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है. पनेसर ने कहा पहले टेस्ट से दूसरे टेस्ट के बीच महज तीन दिन के अंतर में होना है. ऐसे में तेज गेंदबाज अपना वर्कलोड कैसे मैनेज करेंगे. इंग्लैंड को विशेषज्ञ स्पिनर खिलाने की जरूरत है.


आपको बता दें कि इंग्लैंड पहली पारी में महज 183 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने इंग्लैंड का एक भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया. वहीं पहली पारी के 183 रन के जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 125 रन बना लिए है. भारत के लिए फिलहाल केएल राहुल 57 और रिषभ पंत 7 रन बनाकर विकेट पर टिके हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


Lionel Messi का बार्सिलोना के साथ 21 साल का सफर खत्म, क्लब ने किया ऐलान


कैसा रहा ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का सफर, क्यों पूरे देश को है पेरिस ओलंपिक में पदक की उम्मीद?