T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में टीम इंडिया (Team India) जिस तरह से सेमीफाइनल में हारी थी, उसे लेकर अब तक चर्चाएं गर्म हैं. टीम इंडिया की टी20 क्रिकेट में अप्रोच बदलने को लेकर तो बातें हो ही रही हैं, साथ ही टीम में कुछ बदलाव की मांगें भी उठ रही हैं. इसी के साथ कई सीनियर खिलाड़ियों के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के भी कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक कयास इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पानेसर (Monty Panesar) ने लगाया है.
पानेसर ने TOI के साथ बातचीत में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन के संन्यास लेने की संभावना का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है, 'भारतीय टीम ने सभी को निराश किया है. और मुझे लगता है कि अब यहां कुछ रिटायरमेंट आने वाले हैं. ईमानदारी से कहूं तो इंडिया ने सेमीफाइनल में कोई टक्कर नहीं दी. यह पूरी तरह से एकतरफा मैच था. बटलर और हेल्स के आगे भारतीय गेंदबाजी बेबस नजर आ रही थी. 168 कोई छोटा स्कोर नहीं था. आपको लड़ाई लड़नी चाहिए थी.'
पानेसर ने कहा, 'रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन तीन प्रमुख नाम हैं जो अब टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह सकते हैं. टीम मैनेजमेंट निश्चित तौर पर इन लोगों के साथ मीटिंग करेगा और उन्हें अपनी योजनाओं के बारे में बताएगा. यह वक्त है कि ये खिलाड़ी अब युवाओं के लिए रास्ता दें.'
35 की उम्र पार कर चुके हैं रोहित, अश्विन और कार्तिक
रोहित शर्मा, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक तीनों ही खिलाड़ी 35 की उम्र पार कर चुके हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में तीनों ही बेरंग नजर आए हैं. रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक जहां बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे. वहीं, आर अश्विन ने गेंदबाजी में औसत प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022 Germany Schedule: 23 नवंबर से अपना अभियान शुरू करेगी जर्मनी, जानें शेड्यूल और स्क्वाड