मोर्ने मोर्कल की साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम में हुई वापसी
जोहानिसबर्ग: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ मार्च से शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है. 32 साल के मोर्कल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में पिछले साल जून में खेला था.
वह पिछले कुछ समय से पीठ दर्द से जूझ रहे थे जिसके कारण उनका करियर भी खतरे में पड़ गया है. वह अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये थे लेकिन दो अभ्यास मैचों में खेलने के बाद उनका दर्द फिर से उभर गया था.
साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल सात खिलाड़ी पहले से ही न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज खेल रहे हैं जबकि अन्य नौ खिलाड़ी शनिवार को रवाना होंगे.
टीम इस प्रकार है: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, तेम्बा बावुमा, स्टीफन कुक, टेयुनिस डि ब्रुएन, क्विंटन डिकाक, जे पी डुमिनी, डीन एल्गर, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, डुने ओलिवर, वायने पर्नेल, वर्नोन फिलैंडर और कैगिसो रबादा.