Sairaj Bahutule IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले एक अहम फैसला किया है. टीम इंडिया ने साईराज बहुतुले को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें अंतरिम बॉलिंग कोच बनाया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच गौतम गंभीर दक्षिण अफ्रीका के पू्र्व खिलाड़ी मोर्ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं. मोर्कल टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे. लेकिन वे इसके बाद टीम में बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे.


क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक मोर्कल टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे. लिहाजा बीसीसीआई ने फिलहाल एक अस्थाई इंतजाम कर दिया है. बोर्ड ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में काम कर रहे बहुतुले को अंतरिम बॉलिंग कोच बना दिया है. वे टीम इंडिया के साथ अगले छह मैचों तक रहेंगे. भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. बहुतुले जल्द ही गौतम गंभीर की टीम से जुड़ जाएंगे.


गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं. उन्होंने कोचिंग स्टाफ में कई अहम बदलाव किए हैं. गंभीर अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट को असिस्टेंट कोच बना सकते हैं. वहीं टी. दिलीप कार्यकाल बढ़ सकते हैं. वे फिर से टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बन सकते हैं. बॉलिंग कोच मोर्कल रह सकते हैं.


बता दें कि भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए पहले ही टीम घोषित कर दी थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है. इसके साथ-साथ रियान पराग भी इस टीम का हिस्सा हैं. बीसीसीआई ने टी20 टीम की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी है. सूर्या ने कप्तानी की रेस में पांड्या को पीछे छोड़ दिया था.


यह भी पढ़ें : IND W vs UAE W: भारत ने वीमेंस एशिया कप 2024 में दर्ज की लगातार दूसरी जीत, यूएई को 78 रनों से हराया