Morne Morkel On Virat Kohli: आज भारतीय टीम अपने सुपर-8 राउंड अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी. इससे पहले भारत ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. लेकिन विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान के खिलाफ 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. जबकि अमेरिका के खिलाफ बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. लिहाजा, विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
'विराट कोहली की फॉर्म परेशानी का सबब नहीं है...'
विराट कोहली के खराब फॉर्म पर पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज मोर्नी मोर्कल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मोर्नी मोर्कल का मानना है कि विराट कोहली की फॉर्म परेशानी का सबब नहीं है. विराट कोहली सुपर-8 राउंड में अपने पुराने अंदाज में दिखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली जैसा खिलाड़ी अहम मैचों में निश्चित तौर पर विपक्षी टीम के लिए परेशानी का सबब बनता है. वह आगे कहते हैं कि क्लास प्लेयर सही समय पर रन बनाना चाहते हैं. अगर मैं गेंदबाज हूं तो विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करने के कतराउंगा.
'विराट कोहली स्ट्राइक रोटेट करना जानते हैं, साथ ही...'
मोर्नी मोर्कल आगे कहते हैं कि विराट कोहली स्ट्राइक रोटेट करना जानते हैं, साथ ही अच्छी गेंदों पर चौका लगाना बखूबी जानते हैं. बताते चलें कि आज भारत और अफगानिस्तान की टीमें सुपर-8 राउंड में आमने-सामने होगी. भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान के अलावा बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत और बांग्लादेश की टीमें 22 जून को भिड़ेंगी. जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 24 जून को होगा.
ये भी पढ़ें-