शिवम दुबे को चोट लगने के बाद ड्रेसिंग रूम में क्या कुछ हुआ, हर्षित राणा से क्या हुई बात? मोर्ने मोर्केल ने बताया सबकुछ
Harshit Rana Concussion Replacement: भारत-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच में हर्षित राणा को शिवम दुबे से रिप्लेस किया गया था. यहां जानिए शिवम दुबे के ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद क्या हुआ?

Morne Morkel on Harshit Rana Concussion Replacement Shivam Dube: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20 चर्चा का विषय बना हुआ है. विशेष रूप से हर्षित राणा का नाम विवादों में घिर गया है. यह मामला पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में शिवम दुबे को आई चोट से जुड़ा है. दुबे को हेल्मेट पर गेंद लगने की वजह से कन्कशन आया था, जिसके कारण उन्हें हर्षित राणा से रिप्लेस किया गया था. हर्षित ने मैच में कुल 3 विकेट लेकर मैच विनिंग प्रदर्शन किया. अब भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने सबकुछ बताया है कि आखिर शिवम दुबे के ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद क्या हुआ था?
डिनर कर रहे थे हर्षित राणा
भारत की चौथे मैच में 15 रनों से जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मोर्ने मोर्केल ने बताया, "भारत की पारी समाप्त हुई और जब शिवम दुबे ड्रेसिंग रूम में लौटे तो उन्हें सिर में हल्के दर्द की शिकायत थी. हमने परिस्थिति अनुसार मैच रेफरी के सामने रिप्लेसमेंट के तौर पर एक नाम आगे रखा. उसके बाद सब मैच रेफरी पर निर्भर करता है कि वह मंजूरी देता है या नहीं. जब फैसला हुआ, तो हर्षित राणा डिनर कर रहे थे. ऐसे में हमें उन्हें जल्द से जल्द मैदान पर जाकर गेंदबाजी के लिए तैयार करना था."
शिवम दुबे को कैसे आई चोट
शिवम दुबे उस समय बैटिंग करने आए जब भारत ने 8वें ओवर में 57 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया था. दुबे ने यहां से एक छोर संभाले रखा और 34 गेंद में 53 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इसी पारी के दौरान जेमी ओवर्टन द्वारा फेंकी गई एक गेंद शिवम दुबे के हेल्मेट पर जा लगी थी, इस कारण जब उन्हें सिर में दर्द की समस्या हुई तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा का नाम आगे किया गया था.
यह भी पढ़ें:
PCB चेयरमैन ने बिना नाम लिए बोला भारत पर हमला, चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर भी दिया बड़ा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

